अगर आप पर ऐसा संकट आन पड़ा है जिसका कोई हल नजर न आ रहा हो तो आप संकटमोचन की शरण में जाएं। भगवान हनुमान का याद कर भर लेने से कई संकट का हल नजर आने लगता है। इसलिए मंगलवार के दिन आप दुख में ही नहीं सुख में भी कुछ कार्य व पूजन जरूर करें। इससे आपके आसपास खतरा टल जाएगा। इतना ही नहीं कई बार भाग्य में अगर संकट लिखा है तो वह होता ही है लेकिन आपके इन उपायों से उसका रूप बदल जाता है और बड़ा सकंट छोटे संकट के रूप में सामने आता है। लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इसके लिए प्रयास करते हैं।

भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं। अगर आपके पास समय न हो तो कम से कम प्रत्येक मंगलवार को ही इन उपायों को जरूर कर लें। तो आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय हैं जिन्हें मंगलवार के दिन किया जाना चाहिए।

आज पूरे भारत नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि #G1Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://chatwith.io/s/606b05760bc46

सर्व मनोकामना पूर्ण करे हनुमान जी का उतरा हुआ चोला, जानें इसे चढ़ाने का सही तरीका

अगर आप पर ऐसा संकट आन पड़ा है जिसका कोई हल नजर न आ रहा हो तो आप संकटमोचन की शरण में जाएं। भगवान हनुमान का याद कर भर लेने से कई संकट का हल नजर आने लगता है। इसलिए मंगलवार के दिन आप दुख में ही नहीं सुख में भी कुछ कार्य व पूजन जरूर करें। इससे आपके आसपास खतरा टल जाएगा। इतना ही नहीं कई बार भाग्य में अगर संकट लिखा है तो वह होता ही है लेकिन आपके इन उपायों से उसका रूप बदल जाता है और बड़ा सकंट छोटे संकट के रूप में सामने आता है। लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप इसके लिए प्रयास करते हैं।

भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करते हैं। अगर आपके पास समय न हो तो कम से कम प्रत्येक मंगलवार को ही इन उपायों को जरूर कर लें। तो आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय हैं जिन्हें मंगलवार के दिन किया जाना चाहिए।

सर्व मनोकामना पूर्ण करे हनुमान जी का उतरा हुआ चोला, जानें इसे चढ़ाने का सही तरीका

मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय, जीवन में होगा मंगल ही मंगल

1. हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और इस गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।

2. हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर पर आप दीपक जलाएं, लेकिन इस दीपक में तेल चमेली का होना चाहिए।

3. किसी मंगलवार भगवान हनुमान को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं और प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इस रुमाल को यूज नहीं करना बल्कि अपने साथ रखना है। चाहे जहां भी जाएं ये रुमाल साथ रखें।

4. वैसे से ये काम आप किसी दिन भी कर सकते हैं लेकिन मंगलवार के दिन गरीब मजदूर को चाय जरूर पिलाएं।

5. मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें।

6. एक चीज आप याद रखें रसोई में खाने का वेस्ट होने देने से बचें। खास कर सब्जी न जलने दें और दूध न गिरने दें।

7. मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करें तो कभी भी नमक न खाएं। मीठा प्रसाद में बांटें।

💯1 महीने में अपनी फिटनेस को XL से L आकार में बदलें। अब “YES” टाइप करें 🙋🏻‍♀️ और मैं आपको course भेजूंगी 😃👍🏻💯
पुरे भारत डॉ नुस्खे वेट कण्ट्रोल किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://chatwith.io/s/606b04f2b1b95

Also read: मंगलवार को है मकर संक्रांति, हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए करें इन चीजों का दान

8. मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।

9. मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। हवन करना मंगलवार को वर्जित होता है।

हर मंगलवार को व्रत रखना श्रेयस्कर होता हैं, लेकिन अगर आप व्रत न कर पाएं तो कम से कम मंगलवार के दिन कुछ उपाय या ऊपर दिए टोटके जरूर आजमाएं। मन में श्रद्धा और विश्वास के साथ ये सारे उपाय करें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं  हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।

💪वजन बढ़ाने का आयुर्वेदिक नुस्खा 💪

डॉ नुस्खे वह ऑन के फायदे
खून को बढ़ाता है
वजन बढ़ाने में उपयोगी
ताकत को बढ़ाता है
स्टैमिना को बढ़ाता है
खाना पचाने में सहायक
भूख को बढ़ाता है
कमजोरी को दूर करता है
सेहत व मसल्स बनाने मर मदद करता है
पुरे भारत घर बैठे डॉ नुस्खे वह – ऑन आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें मुल्य सिर्फ 1198rs

https://chatwith.io/s/606b08c3071a0

आज मंगलवार है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना भी शुभ होता है। यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। मंगलवार का सीधा संबंध मंगल ग्रह से है। मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है। शास्त्रों में मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। जानिए मंगलवार के उपायों के बारे में-

1. कहते हैं कि मंगलवार को राम मंदिर जरूर जाना चाहिए। हनुमान जी के दर्शन करने के साथ भगवान और माता सीता के दर्शन करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से बजरंगबली मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

2. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन गुलाब की माला या केवड़े का इत्र अर्पित करना चाहिए।

स्तन की मसाज के लिए अगर डॉ. नुस्खे Breast Plus तेल की बात करें तो ये महिलाओं के लिए संजीवनी से कम नहीं क्योंकि ये स्तन को सुडौल और आकर्षक फिगर प्रदान करने में लाभदायक है। मसाज करने से महिलाओं को काफी आनंद😍 मिलता है इससे उनकी थकान उतरती है पुरुष के साथ अधिक उत्साहित होकर वो अधिक देर तक आनंद सुख प्राप्त करती है । घर बैठे Dr. Breast Plus kit ऑर्डर करने के लिए क्लिक👍

https://chatwith.io/s/606b0939d8942

3. कहते हैं कि कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

4. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर जाना चाहिए और सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चलीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी भक्त के बिगड़े काम बना देते हैं।

5.  कहा जाता है कि मंगलवार के दिन पीपल की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और हनुमान जी भक्त को मालामाल कर देते हैं।

महिलाओं की सफेद पानी की समस्या, मासिक धर्म, अंडे नहीं बनने, कमर दर्द की आयुर्वेदिक दवा किट घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

https://chatwith.io/s/606b09574ec8f

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.