हाई बीपी में एक्सरसाइस के अलावा आहार का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। इसके साथ-साथ हाई बीपी को कुछ घरेलू उपायों के द्वारा काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

आजकल के समय में हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन  एक आम बीमारी बन गई है। खराब लाइफस्टाइल , खानपान, तनाव के साथ-साथ शारीरिक श्रम न कर पाने के कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ता है।

क्या आप भी है परेशान अपने बॉडी वीकनेस से तो अब न हो परेशान क्युकी डॉ नुस्खे लेके आया है आप सबके लिए अस्वर्गंधा कैप्सूल आर्डर करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://chatwith.io/s/606802d8b8532

 

 

जब शरीर में खून का प्रवाह अधिक बढ़ जाता है तो वह हाई ब्लड प्रेशर होता है। अगर हाई बीपी मरीजों का इलाज सही समय पर नहीं किया गया तो आगे चलकर हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है।  हाई बीपी में दवाओं, एक्सरसाइज के साथ-साथ अपने आहार का पूरा ध्यान रखना पड़ता है।  इसके साथ-साथ हाई बीपी को कुछ घरेलू उपायों के द्वारा काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

 

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

लहसुन

लहुसन में बायोएएक्टिव सल्फर यौगिक के रूप में सिस्टोलिक और डायस्टोलिक पाया जाता है। जो बीपी को काफी हद तक कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सुबह और शाम 1 लहसुन की कली को एक चम्मच शहद के साथ लें। इससे लाभ मिलेगा। इसके अलावा लहसुन को आप खाना में अधिक इस्तेमाल करे |

क्या आप भी है परेशान अपने कब्ज से तो अब न हो परेशान क्युकी डॉ नुस्खे लेके आया है आप सबके लिए कब्ज किट किट आर्डर करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://chatwith.io/s/603e29ea0d5cb

 

आंवला

आंवला में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आसानी से बीपी को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसके लिए सुबह खाली पबेट एक गिलास पानी में 2 चम्मच आंवला का रस डालकर पिएं।

मेथी
मेथी के अर्क में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्राल को भी कम करने में मदद करता है। जिसके कारण आपका बीपी बढ़ने का खतरा कम होता है। मेथी का सेवन करने के लिए रात को एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच मेथी भिगो दें। दूसरे दिन सुबह उठते ही इसका सेवन कर लें।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.