सर्दियों के मौसम में क्या खाएं और क्या नहीं यह सवाल कई बार आपको परेशान कर सकता है. अगर आप भी इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि सर्दियों में आहार (winter Diet) में किन चीजों को शामिल कर आप खुद को सेहतमंद बनाए रख सकते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है.

सर्दियों के मौसम में क्या खाएं और क्या नहीं यह सवाल कई बार आपको परेशान कर सकता है. अगर आप भी इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि सर्दियों में आहार (Winter Diet) में किन चीजों को शामिल कर आप खुद को सेहतमंद बनाए रख सकते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप गर्मियों के मौसम में खाने से बचते हैं, वहीं चीजें सर्दियों के मौसम में आपके आहार का जरूरी हिस्सा होती हैं. असल में इसकी वजह होती है उन चीजों की गर्म तासीर. गर्मियों के मौसम में दूर से ही टन-टन की आवाज और गर्मागरम मूंगफली (Peanuts) लेकर आते रेड़ी वाले भैया को देखकर हर किसी के मन में धूप सेंकते हुए मूंगफली खाने का ख्याल तो आता ही है. कुरकुरी मूंगफली एक ओर तो आपको स्वाद का मजा देती है वहीं दूसरी ओर यह सेहत (Benefits of Peanut) से भी भरपूर है. चलिए एक नजर देखते हैं सर्दियों में मूंगफली के फायदों पर-

Winter Diet: सर्दियों में मूंगफली खाने के फायदे (Reason why you must eat peanuts)

 

क्या आप भी है अपने नशे करने के आदत से परेशान तोह ना हो परेशान क्यूंकि नोरोगी लेके आये है आयुर्वेदिक G1 ड्रॉप्स किट आर्डर करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://chatwith.io/s/606bfaa226e90

 

 

1. प्रोटीन का स्रोत

100 ग्राम मूंगफली में लगभग 25.8 ग्राम प्रोटीन होता है. प्रोटीन मानव शरीर के लिए बेहद जरूरी है. सर्दियों के मौसम में प्रतिबंधित मात्रा में मूंगफली खाने से आपको प्रोटीन मिलेगा. यह प्रोटीन का एक अच्छा प्लांट बेस्ड स्रोत है. पीनट बटर भी प्रोटीन का एक प्रसिद्ध स्रोत है.

2. वजन कम करने में कर सकती है मदद

मूंगफली में काफी मात्रा में फेट होता है, लेकिन फिर भी यह वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है.

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.