नींद 1 घंटा भी कम लेते हैं तो हार्टअटैक का खतरा 24% ज्यादा है, अधूरी नींद से जुड़े ये 5 खतरे आपको मालूम होने चाहिए

सफेद पानी, अनियमित period, कमर दर्द, कमजोरी, अंडे नहीं बनने की समस्या की आयुर्वेदिक उपचार औषधि नारी यौवन किट मूल्य 954rs ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://waapp.me/wa/jF6scFtv

नींद की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है। इसका सीधा संबंध हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से है। नींद की कमी से जूझ रहे लोगों में बेचैनी और डिप्रेशन की शिकायत सबसे ज्यादा पाई जाती है। यहां तक कि एक घंटे की कम नींद भी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।

जर्नल एल्सवियर में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, पर्याप्त नींद न लेने वाले लोगों में आत्महत्या करने के विचार अधिक आते हैं। ऐसे लोगों में आत्महत्या की दर भी अधिक पाई गई है। जानिए, रोजाना 7-8 घंटे की नींद न लेने पर सेहत के लिए किस तरह का खतरा बढ़ता है।

डॉ. नुस्खे भीम चूर्ण — अश्वगंधा, शतावरी, मुलेठी, काली मूसली- सफ़ेद मूसली, विदारी कंद , विधारा, अपामार्ग की जड़ , काली तुलसी की जड़ , काली मिर्च , वायविडंग को मिलाकर बनाया हुआ आयुर्वेदिक चूर्ण है जिसका सेवन करने से कमजोर मनुष्य भी ताकतवर बन जाता है और उसका शारीरिक विकास होता है | भीम चूर्ण खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करता है. यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करता है। ऑर्डर करने के लिए click करें  https://cutt.ly/enLyWzY

दिल: नींद 1 घंटा कम तो दिल को खतरा
यदि व्यक्ति नींद के लिए तय समय से एक घंटा कम सोता है तो अगले दिन हार्ट अटैक का खतरा 24 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। जर्नल ओपेन हार्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक के लिए भर्ती 42,000 से अधिक लोगों पर यह अध्ययन किया गया।

उम्र: केवल 4 घंटे सोए तो बुढ़ापा जल्दी
जर्नल जामा में पब्लिश एक अध्ययन में पाया गया कि एक स्वस्थ व्यक्ति भी यदि केवल चार रात, 4 घंटे की नींद सोता है तो उसका टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का स्तर उससे 10 साल बड़े व्यक्ति के बराबर हो जाता है। यानी हार्मोन्स के आधार पर वह 10 वर्ष अधिक उम्रदराज हो जाता है यानी कम नींद से एजिंग बढ़ती है।

वीर्य शोधन चूर्ण के इस्तेमाल से शीघ्रपतन, प्रियअंग का ढीलापन, धातु दुर्बलता, शारीरिक दुर्बलता, शुक्राणुओं की कमी, मर्दाना ताकत, कामेच्छा और काम-शक्ति की कमी (पुरुष इन्द्रिय की दुर्बलता) , वीर्य की कम मात्रा या वीर्य का पतला होना ,प्रियअंग में तनाव ना होना आदि से छुटकारा मिलता है, यह वीर्य के दूषित तत्वों को दूर करता है। इसके सेवन से स्तम्भन शक्ति बढ़ती है .
वीर्य शोधन चूर्ण जादुई व गुणकारी नुस्खा है। कम से कम 60 दिन नियमित रूप से सेवन करने पर धातु शुद्ध और पुष्ट होती है, शुक्र की वृद्धि होती है, शुक्र गाढ़ा होता है तथा स्वप्न दोष तथा शीघ्रपतन जैसी व्याधियां गायब हो जाती हैं। यह नुस्खा परीक्षित है। हानिकारक आहार-विहार का त्याग और उचित आचरण का पालन करते हुए वीर्यशोधन चूर्ण का प्रयोग करें।

घर बैठे डॉ नुस्खे वीर्य शोधन चूर्ण ऑर्डर करने के लिए click करें  https://cutt.ly/5nLtkTU

एंटीबॉडी: 50 फीसदी कम बनती है
जर्नल स्लीप हेल्थ में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, कोई वैक्सीन लेने के एक सप्ताह पहले तक पर्याप्त नींद नहीं लेता है तो वैक्सीनेशन के बाद शरीर में केवल 50 प्रतिशत एंटीबॉडी ही बनती हैं। कोविड वैक्सीन पर इसके असर पर अध्ययन चल रहा है।

दिमाग: 6 घंटे से कम नींद तो अल्जाइमर
सेंटर फॉर ह्यूमन स्लीप साइंस के मुताबिक, रोजाना 6 घंटे या उससे कम नींद लेने वाले इंसोम्निया (अनिद्रा) और स्लीप एप्निया से पीड़ित लोगों में मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर का खतरा काफी अधिक होता है।

मर्दाना ताकत बढ़ाने, वीर्य गाड़ा करने की की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe SxonT Whole leaf Tea ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/anLtUed

इम्यूनिटी: फ्लू का खतरा तीन गुना
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, प्रतिदिन सात घंटे से कम नींद लेने वाले व्यक्ति में सामान्य सर्दी-जुकाम होने का खतरा 3 गुना अधिक होता है। हालांकि, कोविड के मामलों में कम नींद किस तरह खतरनाक हो सकती है, इसकी रिसर्च शुरुआती अवस्था में है।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.