कॉन्टेक्ट लेंस पहनकर नहाते हैं तो अलर्ट हो जाएं। ऐसा करने से आंखों में संक्रमण का खतरा 7 गुना अधिक रहता है। आंखों में दर्द होने के साथ लालिमा और कॉर्निया में अल्सर भी हो सकता है।

नारी यौवन पाक के फायदे
https://cutt.ly/xxLPwo2

गर्भाश्य को मजबूत करता है
मासिक धर्म की समस्याओं का
इलाज करने का आयुर्वेदिक
औषधि है
सफेद पानी की समस्या
ऊर्जा और शक्ति को बढ़ाता है
अंडे न बनना आदि समस्याओं
को दूर करें
कमर दर्द पीठ दर्द सिर दर्द
सिर भारी होना हाथ पैरो में
जलन पेट में दर्द अनियमित
विकत मासिक हाथ पैरो की
झनझनाहट आदि को दूर करता है
नारी यौवन किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://cutt.ly/xxLPwo2

यह दावा ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं ने कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाले 78 यूजर्स पर रिसर्च की। रिसर्च में सामने आया कि लेंस पहनकर नहाते हैं तो आंखों पर बुरा असर दिखता है। अगर इसका इलाज नहीं कराते हैं तो धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है।

इसलिए बढ़ता है खतरा
शोधकर्ताओं का कहना है, नहाने के दौरान अगर लेंस पहने रहते हैं तो बैक्टीरिया को आंखों में संक्रमण फैलाने में मदद मिलती है। नहाने से लेंस की सतह पर नमी बनी रहती है। जिससे बैक्टीरिया अपनी संख्या और संक्रमण का दायरा आसानी से बढ़ाता है।

मर्दाना ताकत बढ़ाने का अचूक उपाय है डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण, जानें सेवन करने के तरीके
कुछ शारीरिक कमजोरियां जैसे- स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, कमजोरी आदि समस्याएं हैं जो मन पर नियंत्रण न होने की वजह से होती है.
लिंग को कठोर🌵 बनाने में लाभदायक और पुरुष की खोयी हुई ऊर्जा को दुबारा प्रदान करने में आयुर्वेद की खोज डॉ. नुस्खे कामदेव चूर्ण
डॉ नुस्खें कामदेव चूर्ण
धातुविकार,
शीघ्रपतन,
स्वपनदोष ,
शुक्रविकार,
सेक्स में मन न लगना,
शुक्राणुओ की कमी,
धातु दुर्बलता,
शारीरिक दुर्बलता,
लिंग में तनाव ना होना,
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें 250gm 599rs
👍✍️
घर बैठे डॉ नुस्खे कामदेव चूर्ण – Dr Nuskhe Kamdev Churna ऑर्डर करने के लिए click👍 करें*
https://cutt.ly/dxJT4G0

सोते समय भी अलर्ट रहें
ब्रिटिश शोधकर्ताओं का कहना है, कॉन्टेक्ट लेंस पहनकर सोना भी ठीक नहीं है। इससे बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा 3 गुना तक रहता है। इस संक्रमण को विज्ञान की भाषा में माइक्रोबियल किरेटाइटिस कहते हैं।

डॉ नुस्खे Roko G capsule ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://cutt.ly/6xOErw4

रिसर्च के मुताबिक, ब्रिटेन में 40 लाख लोग कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण आंखों में संक्रमण के मामले कॉमन हैं। जो आगे चलकर आंखों की रोशनी घटाने का काम करते हैं, इसलिए अलर्ट रहना और भी जरूरी है।

78 में 37 संक्रमण से जूझ चुके थे
रिसर्च करने वाली साउथैम्प्टन यूनिवर्सिैटी के शोधकर्ता परवेज हुसैन का कहना है, लैंस के रख-रखाव में साफ-सफाई को नजरअंदाज करने से संक्रमण के मामले बढ़ते हैं। रिसर्च के दौरान लेंस इस्तेमाल करने वाले 78 में से 37 लोग आंखों में संक्रमण यानी माइक्रोबियल किरेटाइटिस से जूझ चुके थे।

डॉ नुस्खे शक्ति मंत्र पाउडर ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://cutt.ly/exJlgLT

25 से 39 साल की उम्र वालों में खतरा ज्यादा
शोधकर्ताओं का कहना है, इसका सबसे ज्यादा खतरा 25 से 39 साल की उम्र वालों को ज्यादा है। कॉन्टेक्ट लेंस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसी उम्र वर्ग के लोग करते हैं। ब्रिटिश कॉन्टेक्ट लेंस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट-इलैक्ट नील रिटेलिक कहते हैं, दुनियाभर में 14 करोड़ लोग सफलतापूर्वक लेंस का इस्तेमाल करते हैं।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.