होटल और रेस्टोरेंट में बना लजीज और चटपटा खाना हम सबको पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्सर घर से बाहर का खाना-खाना हमारी मौत का कारण भी बन सकता है। शोधकर्ताओं को एक अध्ययन के दौरान ऐसे ही कुछ उदाहरण देखने को मिले हैं। अध्ययन की रिपोर्ट को जर्नल ऑफ़ द अकेडमी ऑफ़ न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स में प्रकाशित किया गया है।

नशा छुड़ाने की आयुर्वेदिक औषधि #G1Drop घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें

https://chatwith.io/s/604f0f2620013

शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट में बताया है कि अक्सर बाहर का खाना खाने वाले लोगों को हृदय से संबंधित बीमारियों के अलावा कैंसर जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ जाता है। बाहर का खाना और मौत के खतरे के बीच के संबंध को जानने के लिए किए गए इस अध्ययन में शोधकर्ताओं को और क्या विशेष जानने को मिला, आइए अगली स्लाइडों में जानते हैं।

भूख बढ़ाने के लिए
कब्ज मिटाने के लिए
ताकत पाने के लिए
आंखों की कमजोरी दूर करने में लाभदायक
एसिडिटी से निजात पाने के लिए
अंगूर से बनी
Dr Nuskhe Grapes Jeely 555rs ऑर्डर करने के लिए click करें
https://chatwith.io/s/6049fdcd7f94a

विशेषज्ञों ने इस अध्ययन के दौरान पाया कि घर के बाहर बने खाने में वसा और सोडियम की मात्रा बहुत अधिक जबकि इसमें पोषक तत्वों, फल, सब्जियां, साबुत अनाज और एंटीऑक्सिडेंट जैसे सुरक्षात्मक तत्वों की मात्रा बहुत ही कम होती है। इस तरह के भोजन का लगातार सेवन करना कई प्रकार से हमारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। विशेषज्ञों ने बताया कि वैसे तो कुछ रेस्टोरेंट में गुणवत्ता पूर्ण भोजन दिए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन घर पर बने भोजन के मुकाबले इनमें पौष्टिकता की मात्रा बेहद कम होती है।

अस्थमा, दमा, खांसी और कफ की आयुर्वेदिक उपचार किट ऑर्डर करने के लिए लिंक पर Click करें https://chatwith.io/s/5ff8661a6c105

शोध के प्रमुखों में से एक और यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा के कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ के सहायक प्रोफेसर, महामारी विज्ञान विभाग वाई बाओ बताते हैं कि वैसे तो अध्ययन के दौरान मौत के खतरे को बढ़ाने वाले परिणाम तो कम मिले हैं। हालांकि अध्ययन के दौरान हमने पाया है कि अक्सर बाहर का खाना खाने वाले लोगों को मोटापा, मधुमेह और अन्य कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियां होने का खतरा अधिक होता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि अन्य लोगों की तुलना में ऐसे लोगों की मौत का खतरा बढ़ जाता है।

वज़न बढ़ाने का आयुर्वेदिक चूर्ण घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
 https://chatwith.io/s/6048bf949e2e7

 

विशेषज्ञों ने बताया कि अध्ययन के दौरान हमने 2781 लोगों की मौत पर अध्ययन किया। इसमें से 511 लोगों की मौत हृदय रोग जबकि 638 की मौत कैंसर के कारण हुई थी। कई स्तर से अध्ययन के दौरान हमने पाया कि अक्सर बाहर का खाना खाने वाले (दिन में एक से दो मील) लोगों की तुलना में कभी कभार बाहर खाने वाले (हफ्ते में एक मील) लोगों में गंभीर बीमारियों के साथ मौत का खतरा कम पाया गया।

वज़न घटाने की आयुर्वेदिक उपचार Dr. Nuskhe Medwin Fat loss किट
ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://chatwith.io/s/5ff8665d51ded

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.