आपने कई बार लोगों को ये कहते सुना होगा कि वेट लॉस  एक बेहद लंबा प्रोसेस है. इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है. उनका ऐसा सोचना गलत नहीं है, लेकिन एक सच ये भी है कि कुछ आसान ट्रिक वेट लॉस के धीमे प्रोसेस को गति दे सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खाने की कुछ खास चीजों का कॉम्बिनेशन वजन तेजी से घटाने  में बेहद कारगर है. ये चीजें न सिर्फ लंबे समय तक आपकी भूख कंट्रोल करती हैं, बल्कि शरीर की एक्स्ट्रा कैलोरी को भी बर्न करती हैं.

अंडा और पालक- अंडे में हाई क्वालिटी का प्रोटीन पाया जाता है. इस पौष्टिक आहार की रेसिपी बेहद आसान और वेट लॉस फ्रेंडली है. अगर आप वजन घटाने के मिशन पर हैं तो अपने ऑमलेट में पालक को शामिल कर लीजिए. एक स्टडी के मुताबिक, आयरन से भरपूर पालक अंडे के साथ तेजी से वजन घटाने का काम करता है.

गोक्षुरादि चूर्ण आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe6ee09c4d5f

ओट्स और बैरीज- रास्पबैरी और ब्लूबैरी में शरीर के फायदेमंद कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. मॉर्निंग डाइट में ओट्स के साथ इनका सेवन तेजी से वजन घटाने (Instant weight loss formula) में कारगर है. इस फूड कॉम्बिनेशन के वेट के अलावा भी कई फायदे होते हैं.

वजन को घटाने के लिए आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe6ef26c0af5

सेब और पीनट बटर- सेब और पीनट बटर एक क्लासिक वेट लॉस फ्रेंडली फूड माने जाते हैं. पीनट बटर में मोनोसैचुरेटेड और पॉलीसैचुरेटेड फैट होता है जो लंबे समय तक भूख को रोके रखता है और इंसुलिन मेटाबलिज्म भी दुरुस्त करता है. सेब के साथ पीनट बटर खाने से आपका वजन तेजी से कम हो सकता है.

शरीर को सही आकार के लिए आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe6f038c0a7a

पत्तेदार सब्जियां-ऑलिव ऑयल- हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद भूख को कंट्रोल करने लिए बेस्ट फूड आइटम मानी जाती हैं. इसमें अगर ऑलिव ऑयल शामिल कर लिया जाए तो फायदा दोगुना होगा. इन दोनों चीजों को एकसाथ खाने से आप तेजी से अपना वजन घटा सकते हैं. मोनोसैचुरेटेड फैट से भरपूर ऑलिव ऑयल और पत्तेदार सब्जियां मिलकर आपकी भूख को कंट्रोल रखते हैं.

मासिक ,सफ़ेद पानी लिए आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe6f18bc8e91

ग्रीन टी और लेमन- बढ़ते वजन को मॉनिटर करने वालों के लिए ग्रीन टी सबसे अच्छा बेवरेज माना जाता है. लो कैलरी और एंटी-ऑक्सीडेंट वाला ये ड्रिंक तेजी से कैलोरी बर्न करता है और बेहद कम समय में कई किलो वजन घटा देता है. कई स्टडी में ये बात साबित हो चुकी है कि दिन में 2-3 कप ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और तेजी से वजन घटता है. इसे ज्यादा कारगर बनाने के लिए आप इसमें विटामिन-सी से भरपूर फ्रेश नींबू का रस डाल सकते हैं.

किडनी ,मूत्राशय ,पथरी कि समस्या के लिए आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे
https://chatwith.io/s/5fe6f27b678e8

गर्म पानी और नींबू का रस– सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू-शहद मिलाकर पीना फायदेमंद होता है. इसे रेगुलर रूटीन में रखकर भी आप अपने वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं. ये न सिर्फ आपका वजन घटाएगा, बल्कि शरीर से जहरीले पदार्थ भी बाहर करने का काम करेगा.

भूख बढाने के लिए आयुर्वेदिव उपचार औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/5fe6f38a17fdc

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.