आपकी मुस्कुराहट आपके व्यक्तित्व का प्रतीक होती है। लेकिन कई बार आपके पीले दांत आपको खुलकर हंसने की इजाजत नहीं देते हैं।जिसकी वजह से कई बार लोग आपको घंमड़ी तक समझने लगते हैं। हर व्यक्ति खुलकर हंसना चाहता है लेकिन खुलकर न हंस पाने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण होता है दांतों का पीलापन। कई बार मंहगे टूथपेस्ट इस्तेमाल करने के बाद भी दांतों में पीलापन रह ही जाता है।ऐसे में घर पर मौजूद ये 5 चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। कुछ दिन इन चीजों का इस्तेमाल आपके दांतों में मोतियों जैसी चमक लौटा सकता है।

मर्दाना ताकत बढ़ाने, वीर्य गाड़ा करने की की आयुर्वेदिक चाय Dr Nuskhe SxonT Whole leaf Tea ऑर्डर करने के लिए click करें https://cutt.ly/anLtUed

स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी दांतों का पीलापन दूर करने में काफी मदद करता है। स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंजाइम मैलिक एसिड और विटामिन सी आपके दांतों से पीलापन हटा देते हैं।दांतों को चमकाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्ट्रॉबेरी को मैश करके उससे ब्रश करें।अगर आप इससे ब्रश नहीं कर पा रहे हैं तो इसे चबाते हुए खाएं।

डॉ नुस्खे शक्ति मंत्र चूर्ण के सेवन से वीर्य विकार दूर होते हैं। यह पुष्टिकारक है। वीर्य सभी धातुओं का सार है। अच्छी संतान के लिए वीर्य का शुद्ध होना अति अनिवार्य है। शुद्ध वीर्य चिकना, गाढा, मलाई जैसा, लिबलिबा, मीठा, जलन रहित, और गंध रहित होता है। दूषित वीर्य झागदार, सूखा, रंग में खराब, बहुत गाढ़ा और गंध के साथ होता है। इसके निकलने पर जलन भी होती है। वीर्य दोष होने पर, स्खलन के बाद कम वीर्य निकलता है, इसमें स्पर्म की संख्या कम होती है या स्पर्म अस्वस्थ्य, असामान्य, विकृत होता हैं। शुद्ध वीर्य में उत्तम शुक्र कीट या शुक्राणु पाए जाते हैं। यही गर्भस्थापित करते हैं। घर बैठे ऑर्डर करने के लिए click करें
https://cutt.ly/exJlgLT

फ्लोसिंग
अधिकतर डेंटिस्ट्स का मानना है कि ब्रशिंग की तुलना में फ्लोसिंग (दांत साफ करने वाला धागा) अधिक महत्तपूर्ण है।फ्लोसिंग दांतों के बीच से पीलापन हटा देती है। इसीलिए सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लोसिंग करनी चाहिए।

सिर्फ 30 दिनों में लिंग पत्थर सा मजबूत, वीर्य मलाई सा गाढ़ा और सम्भोग शक्ति अनलिमिटेड आयुर्वेदिक Dr Nuskhe Shilajit tablet से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें https://cutt.ly/Dv3IZ8r

बेकिंग सोडा और नींबू
दांतों को साफ करने में जो घरेलु उपाय सबसे अधिक प्रचलित है वो है बेकिंग सोडा और नींबू। दोनों की रासायनिक प्रतिक्रिया आपकी मुस्कुराहट को और अधिक चमकदार बना सकती है। वैसे तो दोनों अलग अलग भी काफी प्रभावी होते हैं, लेकिन दोनों के एक साथ मिल जाने के कारण ये आपके दांतों के पीलेपन पर ज्यादा असर करते हैं। सप्ताह में कम से कम एक बार इससे ब्रश करें। ध्यान रखें कि अगर इसका उपयोग करने से आपको जलन हो रही है तो तुरंत ही इसका उपयोग करना बंद कर दें।

जिन लोगों को ये तीन सेक्स समस्यायें हों,*
1 – लिंग का पतला होना या टेढ़ा होना ।
2 – हस्तमैथुन की वजह से लिंग का आकार छोटा रह जाना ।
3 – सेक्स करते वक्त, लिंग में कड़ापन ना आना, या फिर कड़ापन आते ही तुरन्त ढीला हो जाना तथा ,,
शीघ्रपतन की बीमारी होना ।

सिर्फ 30 दिनों में लिंग पत्थर सा मजबूत, वीर्य मलाई सा गाढ़ा और सम्भोग शक्ति अनलिमिटेड आयुर्वेदिक Dr Moosli Moosli pak से 👇 एक महीने तक दूध के साथ सेवन करने से लिंग पत्थर की तरह मजबूत बनाता हे घर बैठे ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
https://cutt.ly/ovmVreN

सेब
आपके दांतों को चमकदार बनाने में फल और सब्जियों का भी बहुत बड़ा हाथ होता हैं। सेब, अजवाइन और गाजर आपके दांतों के लिए काफी अच्छे होते हैं।दरअसल क्रंची फल और सब्जियां एक प्राकृतिक टूथब्रश की तरह काम करती हैं। इन्हें अच्छे तरह से चबाने मात्र से ही आपके दांतों से बैक्टीरिया हट जाते हैं। ये फल और सब्जियां न केवल बैक्टीरिया खत्म करती हैं, बल्कि फल में मौजूद एसिड आपके दांतों का पीलापन भी कम करता है।

डॉ नुस्खे Neem oil के फायदे
बालों का गिराना एवं असमय सफ़ेद होने से रोके
बालो में होनी वाली रूसी से बचाव
बालों को पोषण देकर जड़ो से मजबूत करे
कमज़ोर बालों को मजबूत बनाए
बालों को मुलायम करता हैं
बालों को लंबा व घना बनाता है
सिर की त्वचा का रूखापन दूर करता है
Dr नुस्खे Neem ऑयल ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://cutt.ly/8cPRfKo

ऑयल पुलिंग
ऑयल पुलिंग न सिर्फ दांतों को बल्कि पूरे शरीर का साफ करती है। ये बेहद आसान, सस्ती और हार्मलेस होती है। इसमें एक चम्मच ऑर्गेनिक तेल को अपने मुंह में 15 से 20 मिनट तक रखें और मुंह के चारों और घुमाएं। इसके बाद इसे मुंह से बाहर निकालें और पानी से पूरी तरह से अपना मुंह कुल्ला करें। अगर संभव हो तो इस प्रक्रिया के बाद कम से कम 2 से 3 गिलास पानी जरूर पीएं।

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.