Home Remedy for Hemorrhoids Warts. Home Remedy for Piles.

नमस्कार दोस्तों जैसा के आप सब जानते हैं के बवासीर के मस्से अति कष्टकारी होते हैं. इनसे परेशान व्यक्ति ना तो अच्छे से कुछ खा सकता है और ना ही अच्छे से कहीं बैठ सकता है. ये स्थिति व्यक्ति के लिए अत्यंत कष्टकारी होती है. तो आज इसके उपचार के लिए हम आपको बेहतरीन 5 ऐसे घरेलु नुस्खे बता रहें हैं जो आजमाए हुए हैं और बेहद सफल है.

बवासीर के मस्सों का इलाज – Bawasir ke masse ka ilaj

सबसे पहले समझे अपने मस्सों को.

 

बवासीर के मस्से गुदा के तीन में होते हैं. बाहरी, मध्य और भीतरी.सबसे बाहर की परत पर जो मस्से होतें हैं उनको कोई भी वैद या डॉक्टर किसी भी लेप या ऑपरेशन से सही कर देते हैं. इसके बाद एक मस्से होते हैं जो गुदा के मध्य भाग में होते हैं ये सही करने थोड़े मुश्किल होते हैं मगर अच्छा वैद या डॉक्टर इनको सही कर देता है. इसके बाद सबसे मुश्किल और कठिन होते हैं गुदा के अन्दर के मस्से. ये मस्से सही कर पाना बेहद कठिन होता है.ऐसे में अगर आपके मस्से आपको दिखते हैं तो फिर आप इनको निमिन्लिखित परीक्षित नुस्खों से सही कर सकते हैं.

बवासीर के मस्सों का इलाज – आइये जानते हैं मस्सो के लिए ऐसे 5 आजमाए हुए घरेलु नुस्खे.

  1. हल्दी को कडवी तोरई के रस में लेप बना कर मस्सों पर लगाने से सब तरह के मस्से नष्ट हो जाते हैं. इसमें अगर नीम का तेल या कोई भी कड़वा तेल मिला कर मस्सों पर लगाया जाए तो और भी जल्दी आराम आता है.
  2. आक के पत्ते और सहजने के पत्तों का लेप भी मस्सों के लिए बहुत रामबाण है.
  3. नीम और कनेर के पत्तों का लेप मस्सों को नष्ट करता है.
  4. कडवी घीया और गुड को कांजी में पीसकर लेप करने से बवासीर के मस्से नष्ट हो जाते हैं.
  5. सेंहुड के दूध में हल्दी का चूर्ण मिला कर एक बूँद मस्से पर लगा देने से मस्सा नष्ट हो जाता है.

ये पांचो ही अनुभव लेखक ने अनेक रोगियों पर सफलता से आजमायें हैं.

 

// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.