अगर आप शांति के साथ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं, तो केरल के खूबसूरत शहर अलाप्पुझा जा सकते हैं। इस शहर को इसके पूर्व नाम अलेप्पी के नाम से भी जाना जाता है। यह केरल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसे ‘पूर्व का वेनिस’ भी कहा जाता है। कहते हैं कि ब्रिटिश भारत के पूर्व वायसराय लॉर्ड कर्जन यहां की सुंदरता देखकर इतना मुग्ध हो गए थे, कि उन्होंने कहा था कि यहां प्रकृति ने भूमि पर अपनी सबसे समृद्ध संपदा लुटाई है। हाउसबोट्स में बैकवाटर्स की सैर करना यहां का सबसे प्रमुख आकर्षण है। आइए जानते हैं यहां कौन-कौन सी घूमने वाली जगहें हैं…

कुट्टनाड बैकवॉटर
यह केरल के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जो समुद्र और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। कुट्टनाड को केरल के चावल का कटोरा भी कहा जाता है। माना जाता है यह दुनिया की शायद इकलौती ऐसी जगह है, जहां समुद्र तल से महज दो मीटर की गहराई पर खेती की जाती है। चावल की खेती के साथ-साथ यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी मशहूर है। यहां आप नाव की सवारी करते हुए खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं।

कृष्णापुरम पैलेस
एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित यह महल तालाबों, बगीचों और फव्वारों से घिरा हुआ है। यह महल राज्य पुरातत्व विभाग के तहत एक संरक्षित स्मारक है, जिसे अब एक संग्रहालय बना दिया गया है। यहां आकर आपको दक्षिण भारत की कला-संस्कृति और जीवन को समझने का मौका मिलता है।

अलाप्पुझा बीच
इस बीच की चमकदार रेत और साफ पानी इसे केरल के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बनाती है। यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त तो बेहद ही खूबसूरत होता है। प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के बीच यह जगह काफी लोकप्रिय है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां यादगार समय बिता सकते हैं।

गिलोय पाउडर औषधि किट घर बैठे आर्डर करने के लिए क्लिक करे

https://chatwith.io/s/602f60de02dc0

Black Raisins घर बैठे अभी आर्डर पाने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करे या whatsappकरे

https://chatwith.io/s/6024ccecd368c

dr nuskhe black raisins
// If comments are open or we have at least one comment, load up the comment template.